पाकिस्तान का प्रॉपगैंडा, भारत का जवाब https://www.youtube.com/watch?v=yzJz9J24xzQ  May 8, 2025
जिस वक़्त हम यह वीडियो अपलोड कर रहे थे, जम्मू के आसमान में ड्रोन उड़ने की ख़बरें आने लगी थीं। विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस के चंद घंटों बाद यह हमला हुआ। ख़बर यह भी आने लगी कि भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई ड्रोन गिरा दिए। अन्य शहरों से भी ड्रोन हमलों की ख़बरें आ रही हैं, और बहुत से सीमावर्ती शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। आने वाली सुबह क्या लाएगी यह कोई नहीं जानता है। भारत ने अपनी तरफ़ से बार-बार कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता है, सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करेगा, मगर पाकिस्तान की तरफ से किए जाने वाले हमलों ने जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर किया है। 7 और 8 मई के हमलों के बाद भारत की रणनीति क्या होगी यह सिर्फ़ सेना और सरकार जानते हैं। सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए यह समय बेहद तनावपूर्ण है। गोदी मीडिया के स्टूडियो में युद्ध की घोषणा बहुत पहले ही हो चुकी है, मगर इस सब के बीच अफ़वाहों से बचें। भ्रामक जानकारियों से दूर रहें और सुरक्षित रहें।

Last 10 articles in this website


Warning: foreach() argument must be of type array|object, false given in /home/doccentre/public_html/emeets/components/com_content/src/Model/ArticlesModel.php on line 668

Warning: foreach() argument must be of type array|object, false given in /home/doccentre/public_html/emeets/modules/mod_articles_latest/src/Helper/ArticlesLatestHelper.php on line 135

E-library