Rahul Gandhi और Loco Pilots के मामले में Ashwini Vaishnaw क्या-क्या बोल गए? https://www.youtube.com/watch?v=FgQYmuKA4MM News Tak
10 Jul 2024
5 जुलाई को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रेलवे के लोको पायलटों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं के बारे में जाना... कांग्रेस की तरफ से जारी वीडियो में लोको पायलट राहुल गांधी को बताते हैं कि उनसे 14-14 घंटे की ड्यूटी कराई जाती है... छुट्टियां नहीं सजा मिलती है... मशीन की तरह व्यवहार किया जाता है, ड्राइवर के लिए एसी नहीं, टायलेट के लिए टाइम तक नहीं दिया जाता है... नई भर्तियां नहीं की जा रही हैं इसलिए ऐसा हो रहा है... अब इन आरोपों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से लंबा-चौड़ा जवाब आया है... उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा- बीते 10 सालों में लोको पायलट समेत रनिंग स्टाफ के कल्याण के लिए कई कदम उठाये गये हैं... इससे उनकी काम करने की परिस्थितियां बेहतर हुईं हैं, 34 हजार रनिंग स्टाफ की भर्ती हो चुकी हैं जबकि 18000 अन्य की भर्ती की जा रही हैं..