Pegasus Project: Woman Who Accused Fmr. CJI Ranjan Gogoi Potential Snoop Target | Sexual Harassment https://youtu.be/LBXYlDp_kGE?t=80 

 अप्रैल 2019 में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, यह आरोप सुप्रीम कोर्ट की एक कर्मचारी ने लगाया था और अब जानकारी यह आ रही है कि आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की कर्मचारी से संबंधित 11 फोन नंबर इज़राइल स्थित एनएसओ समूह की ग्राहक- एक अज्ञात भारतीय एजेंसी द्वारा निगरानी के उद्देश्य से संभावित हैक के लिए चुने गए थे. इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही प्राइवेसी, लैंगिक न्याय और न्यायिक प्रक्रिया की ईमानदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। द वायर एक्सप्लेन्स के इस वीडियो में हम आपको यह पूरा मामला बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कब कौन सा फैसला दिया, कब उनपर यौन शोषण के आरोप लगे, कब पीड़िता के सम्भावित फोन हैकिंग हुई कब वो राज्यसभा पहुंचे और क्या ये सब किसी एक कड़ी से जुड़ता है, इसके अलावा हम बात करेंगे वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता वृंदा ग्रोवर जी से और यह जानेंगे कि इस मामले को कैसे देखा जाना चाहिए

After Pegasus, Lawyer of Supreme Court Staffer who accused Justice of Sexual Harassment speaks out  https://www.youtube.com/watch?v=luO-r6T-CYE 

Vrinda Grover, who represented the woman staffer who had accused Justice Gogoi of sexual harassment speaks to Barkha Dutt after the Pegasus Leaks reveal that the complainant was a person of interest in the surveillance list. Justice Gogoi had denied the allegations and was given a clean chit in the case

 

 

E-library