Prime Time With Ravish Kumar: UAPA, NSA, PASA, NDPS, ये कानून हैं या फंसाने की बेड़ियां? https://www.youtube.com/watch?v=C-tq5hn64v8 Nov 10, 2021

Prime Time With Ravish Kumar - November 10, 2021: अगर आप कुछ खास तरह की खबरों को निकाल कर उन्हें एक क्रम में रख कर देखेंगे, तो वह लकीर दिख जाएगी जिससे आपके नागरिक होने के अधिकार का दायरा, छोटा किया जा रहा है. इसे शिकंजा कसना कहते हैं. गर्दन तक हाथ पहुंच गया है, दबाया भी जा रहा है, रहमत इतनी है कि मारा नहीं जा रहा है.

 

 

E-library