Rohith Vemula, Darshan Solanki: IIT, AIIMS में जातिगत भेदभाव, Suicide की कहानी https://www.youtube.com/watch?v=ptZMqVYEuPQ | JANAB AISE KAISE Mar 4, 2023 Caste Discrimination in Higher Education Institutions: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दलित-आदिवासी छात्रों की सुसाइड (Dalit students suicide) की घटनाएं बढ़ रही हैं. बात है 17 जनवरी 2016 की. जगह थी यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद( Hyderabad University). खबर आती है कि एक पीएचडी छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई है. वो छात्र था रोहित वेमुला(Rohith Vemula). जाति से दलित. आरोप लगा कि रोहित की जान यूनिवर्सिटी एडिमिनिस्ट्रेशन के जातिगत भेदभाव( Caste Discrimination) और प्रताड़ना की वजह से गई. उस वक्त देशभर में दलित और पिछड़ी जाति से जुड़े छात्रों के साथ हुए भेदभाव को लेकर आवाज उठी थी. अब करीब 7 साल बाद देश के बड़े यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दलित-आदिवासी छात्रों की सुसाइड की बढ़ती घटनाओं को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़(D Y Chandrachud ) ने भी कई अहम सवाल उठाए हैं. इसलिए हम पूछ रहे हैं जनाब ऐसे कैसे?
Dalit student's suicide: Are central universities vested with too much power? https://www.youtube.com/watch?v=1cvIn08LDMc Jan 19, 2016 an analysis of the suicide by a 26-year-old PhD scholar that has triggered nationwide outrage. We ask whether it is time for the government to enact rules enabling students to approach an external body if they are subject to discriminatory punishments by the university administration. Should universities become answerable to the punishments meted out to students for behavioral issues?