डरपोक बीजेपी सरकार! सोनम वांगचुक को गांधी समाधी जाने से क्यों रोका? राहुल: सरकार का अहंकार टूटेगा!  https://www.youtube.com/watch?v=WhNo5_Kmloc
Abhisar Sharma
  https://www.youtube.com/watch?v=WhNo5_Kmloc
 

https://www.youtube.com/watch?v=G4kn0NjwvYM  Narendra Modi ने Ladakh के 150 लोगों को आधी रात में भिजवाया जेल ? Rahul Gandhi बोले- घमंड टूटेगा
Ajit Anjum

Sonam Wangchuk Detained : राजघाट नहीं पहुंचे सोनम वांगचुक समर्थन में आए लोग पर सड़क पर बैठे  https://www.youtube.com/watch?v=jhcZtWv30c0 सोनम वांगचुक अभी तक राजघाट नहीं पहुंचे हैं। उनके पहुंचने से पहले सोनम के साथ पदयात्रा में चल रहे उनके साथियों को पुलिस ने राजघाट पर दर्शन कराने के बाद बसों में बिठाकर ले गए। इसके अलावा सोनम के समर्थन में आए कुछ लोग राजघाट के गेट नंबर 2 पर सड़क पर बैठ गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=yddtQoK20W8 

 Sonam Wangchuk Released | Activist Sonam Wangchuk Released By Delhi Police On Gandhi Jayanti Day https://www.youtube.com/watch?v=yddtQoK20W8 Delhi Police releases activist Sonam Wangchuk on 2nd October when the country is celebrating Gandhi Jayanti. Climate activist Sonam Wangchuk and his supporters were detained by Delhi Police at the Singhu border on Monday night. Wangchuk and other volunteers were embarking on a foot march from Leh to New Delhi to urge the Centre to resume dialogue with Ladakh's leadership regarding their demands.

 हिरासत में Sonam Wangchuck: Ladakh के छात्रों की Delhi Police को चेतावनी

1 सितंबर को लेह से दिल्ली के लिए रवाना हुए शिक्षाविद और जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में ले लिया. उन्हें दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. उनके साथ 40-45 समर्थक भी मौजूद हैं. जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो वह करीब 150 लोग थे. बाकी लोगों को अन्य जगहों पर हिरासत में रखा गया है.  

दिल्ली पुलिस ने वांगचुक की गिरफ्तारी पर कहा कि दिल्ली में 5 अक्टूबर तक धारा 163 लागू है. मार्च कर रहे लोगों को वापस जाने के लिए कहा गया था लेकिन जब वे नहीं माने तो एक्शन लिया गया.

बता दें कि वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग 2019 से ही कर रहे हैं. इसके अलावा लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने, स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण एवं लेह और कारगिल के लिए एक-एक संसदीय सीट आदि मांगों को लेकर वे लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने लेह से दिल्ली तक की पदयात्रा का शुरुआत की थी. तक़रीबन 900 किलोमीटर की यात्रा के बाद सभी लोग बीती रात दिल्ली पहुंचे थे. जहां वे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाने वाले थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान ही सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया.  

सोमवार को हिरासत में लिए जाने के बाद सोनम वांगचुक ने कहा, “हमारा भाग्य अनिश्चित है, हम लोग बापू की समाधि तक जाने के लिए एक शांतिपूर्ण मार्च पर थे, लोकतंत्र की जननी और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में..हाय राम!”

इस साल की शुरुआत में वांगचुक ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया था कि केंद्र और लद्दाख के नेताओं की असफल वार्ता के बाद मोदी सरकार "लॉबी" के दबाव में थी.

दरअसल, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था. जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना. वहीं, लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया.

इसके बाद वहां के लोग राजनीतिक तौर पर खुद को बेदखल महसूस करने लगे. इसको लेकर बीते दो सालों में लोगों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन कर पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा की मांग की. जिससे उनकी जमीन, नौकरियां और अलग पहचान बनी रही, जो आर्टिकल 370 के तहत उन्हें मिलता था.

https://www.youtube.com/watch?v=SmKWXjr78zc 

Will soon meet PM or Prez': Climate activist Sonam Wangchuk 
The Tribune


"I've given a memorandum (to the government), and the Ministry of Home Affairs has ensured us that we will soon either the PM or the President or the Union Home Minister," says climate activist Sonam Wangchuk

E-library