मणिपुर पर टॉप सरकारी सूत्र हुए सक्रिय | "Top sources" active on Manipur https://www.youtube.com/watch?v=2HFoC9vSiD8 Ravish Kumar Official
Jul 28, 2023
मणिपुर को लेकर सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें आने लगी है। तीन महीने हो गए, अब जाकर सूत्रों ने बोलना शुरू किया है। इन सूत्रों का कोई चेहरा नहीं है। इन सूत्रों ने मीडिया से जो भी कहा है, उनमें ऐसी कोई बात नहीं है जो सामने आकर नहीं कही जा सकती है। मणिपुर को लेकर विपक्ष इतने दिनों से सवाल उठा रहा है, इन सूत्रों ने पहले बोलना उचित नहीं समझा। इन सूत्रों का नाम है टॉप गर्वनमेंट सोर्सेस। ये टॉप सोर्स गृह मंत्रालय का है या प्रधानमंत्री कार्यालय का है पता नहीं चलता है। सरकार मंत्रालयों से बनती है मगर टॉप गर्वनमेंट सोर्स का मंत्रालय पता नहीं है।अगर महिला के साथ बर्बरता का वीडियो सामने नहीं आया होता तो यह टाप गर्वनमेंट सोर्स भी सामने नहीं आता। यह टाप गर्वनमेंट सोर्स मीडिया मैनेज करने आया है या मणिपुर की स्थिति पर जवाब देने, हमें यही समझना है।